जालंधर में वेरका की दूध सप्लाई बंद हो गई है। दरअसल वेरका दूध की सप्लाई करने वालों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। दूध की सप्लाई करने वाले ड्राइवरों ने यह हड़ताल शुक्रवार शाम से की है जो अभी तक जारी है।
इस वजह से कर रहे हैं हड़ताल
दूध सप्लाई करने वालों का कहना है कि कैरेट में लीक होने वाले दूध के पैकेट का नुकसान उन पर लगाया जा रहा है। जोकि सरासर गलत है। इसका विरोध करने के लिए ही हड़ताल की जा रही है और दूध की सप्लाई बंद की जा रही है। जालंधर के आस-पास के इलाकों में दूध की सप्लाई बंद कर दी गई है।
वेरका मिल्क प्लांट के अंदर खड़ी गाड़ियां
हड़ताल की वजब से जालंधर के वेरका मिल्क प्लांट के अंदर दूध की सप्लाई करने वाली गाड़ियां खड़ी हुई हैं। करीब 40 गाड़ियां प्लांट के अंदर मौजूद हैं और सप्लाई नहीं की जा रही है।